ईशान और मीशा रोमांस में खोए दिखाई दे रहे हैं

ईशान सहगल और मीशा अय्यर का वीडियो वायरल

कोजी वीडियो फैंस बार बार देख रहे हैं

नाइट डेट का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो गया है

ईशान और मीशा बिद बॉस में भी रोमांस की हदे पार कर चुके हैं

कैप्शन में मीशा ने लिखा- वाइन, डाइन एंड मैन सो फाइन

फैंस उनके इस डेयरिंग अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं

कुछ लोग उनके इसी अंदाज की आलोचना भी कर रहे हैं

बिग बॉस के घर में ही एक दूसरे के करीब आए

बिग बॉस से इनका प्यार परवान चढ़ा