राहुल महाजन फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं

खबरें थी कि राहुल और उनकी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना का तलाक हो गया था

हालांकि तब राहुल महाजन ने इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा था

राहलु ने अब तीसरी पत्नी नताल्या से तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है

राहुल महाजन ने तलाक की खबर की पुष्टि की है

और कहा है कि वह सदमे से गुजर रहे हैं

उन्होंने कहा मेरे जीवन में भुकंप आया था

एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि उनकी जिंदगी में आए इस भूकंप के झटके अब भी हैं

राहुल ने कहा किसी के पास आगे बढ़ने के सिवाय कोई ऑप्शन नहीं है

नताल्या ने पिछले साल जुलाई में राहुल को छोड़ दिया था

और दोनों का जनवरी में तलाक हो गया

राहुल ने कहा उनके मन में नताल्या के लिए नफरत नहींं बल्कि आज भी प्यार और सम्मान है