बिग बॉस 17 में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज जारी है

इस रविवार बिग बॉस में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत आईं

वीकेंड का वार का पहले एपिसोड में एलिमिनेशन रखा गया

घर में नावेद, मनारा और अभिषेक नॉमिनेशन में थे

सलमान, कंगना की घर में एंट्री से पहले ही घरवालों से मिले

सबसे पहले सलमान ने कहा कि मनारा को सबसे कम वोट मिले हैं

बाद में सलमान ने हंसते हुए कहा कि ऐसा नहीं हैं, मनारा घर में ही रहेंगी

इसके बाद नावेद सोले को भी घर से बेघर नहीं किया गया

समझा जा रहा था कि अभिषेक पहले हफ्ते ही घर से बेघर हो जाएंगे

लेकिन, सलमान ने नो एलिमिनेशन कहकर, किसी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं निकाला