बिग बॉस 17 में विक्की जैन का पूरा गेम बिगड़ गया है

बिग बॉस ने बिगाड़ा विकी का गेम  शुरुआत में विक्की गेम में बेहतरीन कर रहे थे

दावा किया जा रहा था कि विक्की इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं

लेकिन गेम में विक्की ने कई गलतियां की

जिस वजह से उनका पूरा गेम बिगड़ गया है

शो में विक्की का गेम सिर्फ अंकिता लोखंडे के इर्द-गिर्द ही चलता रहता हैं

विक्की सिर्फ अंकिता को मनाते, समझाते और उनके साथ ही झगड़ा करते हुए नजर आते है

शो में दोनों ने अपनी लिमिट क्रॉस कर दी है

जिसका असर विक्की की इमेज पर भी हुआ

विक्की को इस शो में बुरे हसबैंड का टैग मिला है