बिग बॉस 17 में जबरदस्त हंगामा जारी है

सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट को जमकार फटकार लगाएंगे

सलमान खान मुनव्वर फारुकी और आयशा खान पर नाराज होंगे

सलमान, आयशा से पूछते हैं कि आपका शो में आने का मकसद क्या है

आयशा कहती हैं कि मुझे माफी चाहिए थी

सलमान कहते हैं कि नेशनल टेलीविजन पर झगड़े नहीं किए जाते

इसके बाद आयशा घर में रोती नजर आती हैं

अंकिता लोखंडे, आयशा को संभालती नजर आएंगी

इसके बाद मुनव्वर, आयशा के पास आते हैं

आयशा, मुनव्वर से गुस्से में कहती हैं कि मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना