बिग बॉस के घर में जबरदस्त हंगामा जारी है

ईशा-समर्थ, अभिषेक पर जमकर हल्ला बोलते नजर आ रहे हैं

समर्थ लगातार अभिषेक को परेशान कर रहे हैं

वहीं, समर्थ ने कई बार घरवालों के सामने अभिषेक का मजाक उड़ाया

ईशा ने भी अभिषेक की मेंटल हेल्थ को लेकर कमेंट किया

अभिषेक भी घर के अंदर हर बात का जवाब देते नजर आए

ईशा और अभिषेक के बीच में भी जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है

अभिषेक गुस्से में समर्थ पर हाथ उठा देते हैं

सभी के सामने अभिषेक, समर्थ को चांटा मार देते हैं

समर्थ को चांटा मारने पर सभी घरवाले दंग रह जाते हैं