बिग बॉस के घर में अभिषेक पर अत्याचार होने वाला है

इसके पीछे की वजह घर में होने वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री है

बिग बॉस के घर में ईशा मालविया के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल आ रहे हैं

समर्थ को देखकर ईशा और अभिषेक दोनों शॉक हो जाते हैं

वहीं ईशा, समर्थ के साथ अपने रिलेशनशिप को मना कर देती हैं

ईशा के ये बात सुनकर, समर्थ को यकीन नहीं होता

वहीं, समर्थ को शो में देखकर, अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं

घर के बाकी सदस्य अभिषेक को शांत कराने की कोशिश करते हैं

ईशा के लिए अभिषेक का प्यार, घर में सभी ने देखा है

समर्थ को देखकर अभिषेक, इनसिक्योर दिखाई देते है्ं