बिग बॉस के घर में जबरदस्त घमासान के बीच बड़ा फैसला हुआ है

ये फैसला घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है

अंकिता ने समर्थ-अभिषेक की लड़ाई पर अपना फैसला सुनाया

समर्थ जुरेल ने घर में अभिषेक का काफी मजाक उड़ाया था

इसके जवाब में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था

अंकिता ने कहा कि अभिषेक को इसी वक्त घर से निकाल दिया जाए

अंकिता के फैसले के बाद अभिषेक ने बिग बॉस से माफी भी मांगी

वहीं, अभिषेक को बाहर करने पर एक्टर के फैंस गुस्सा हैं

कई लोगों ने कमेंट में अभिषेक को विनर ठहराया है

कमेंट में लोग अभिषेक को शो में वापस लाने के लिए कह रहे हैं