ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 से बाहर आ चुकी हैं और कई तरह के खुलासे कर चुकी हैं

ऐश्वर्या ने हाल ही में राहुल पांड्या को लेकर भी बात की

बातचीज के दौरान ऐश्वर्या ने राहुल को जमकर खरी-खोटी सुनाई

ऐश्वर्या ने दावा किया है कि खुद को उनका एक्स बताने वाले राहुल पांड्या ने उनसे कितनी घटिया बात की थी

राहुल ने ऐश्वर्या से कहा था कि फिल्मी दुनिया में गईं तो एक्टर्स और प्रोड्यूर्स के साथ सोएगी

वो दावा करता है कि मैंने उससे शादी की थी, तो प्लीज मुझे मारिज सर्टिफिकेट दिखाए

वो मेरे कॉलेज का बंदा था, वो ये सब फेम के लिए कर रहा है

ऐश्वर्या ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में 9 साल से हूं और वो बंदा 9 साल से कहां था

ऐश्वर्या ने कहा कि मैंने 2014 में उस बंदे से ब्रेकअप कर लिया था

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वो बंदा मेरा फेम यूज करते बिग बॉस में घुसना चाहता है