बिग बॉस 17 में इस बार टीवी की रियल लाइफ धमाकेदार जोड़ियां शो पर चार चांद लगा रही हैं

अब शो में आए हैं तो रियल बनकर ही रहना होगा

ऐसे में अब अंकिता और विक्की के बीच भी असल जिंदगी की तरह शो पर खटपट शुरू हो गई है

बिग बॉस 17 से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता और विक्की के बीच सबकुछ ठीक नहीं लग रहा

अंकिता विक्की से कहती नजर आती हैं कि वे सबपर ध्यान दे रहे हैं सिवाय अंकिता के

ऐसे में अंकिता विक्की जैन से बुरी तरह से नाराज हो गई हैं

इधर ऐश्वर्या और नील के बीच भी गड़बड़ शुरू हो गई है

ऐश्वर्या नील से कहती दिखीं कि वे ठीक से नहीं रह रहे हैं ऐसे में उनके मूड स्विंग हो रहे हैं

वहीं नील भी घर के अंदर परेशान नजर आए प्रोमो में वे कहते हैं मैं कुछ भी प्लानिंग करके नहीं आया

बता दें, इससे पहले ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने तो शो पर फाइट की झलक दिखा ही दी थी