सारा खान ने स्टार प्लस के शो बिदाई शो से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी

सारा खान बिग बॉस 4 का भी हिस्सा रह चुकी हैं

इसी शो के दौरान सारा को अली मर्चेंट के संग प्यार हो गया

बिग बॉस के घर में प्यार परवान चढ़ा और रियलिटी शो के दौरान ही दोनों की शादी हो गई

सारा और अली जब शो से बाहर निकले तो अनबन शुरू हो गई

ऐसे में शादी के 2 महीने बाद ही सारा और अली एक-दूसरे से अलग हो गए

अली से तलाक के बाद सारा का दिल शांतनु राजे पर आ गया

काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सारा ने शांतनु संग शादी का प्लान बनाया

सारा ने खुद ही कई बार कहा कि वो शादी की तैयारी कर रही हैं

लेकिन इसी बीच खबर आई कि सारा और शांतनु भी अलग हो गए