भूमि पेडनेकर की फिल्मों में एक्टिंग के चर्चे तो होते ही हैं



वहीं उनकी तीखी मिर्ची सी अदाएं लोगों को घायल करने के लिए काफी हैं



हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं



भूमि इसमें हरे रंग की कटआउट ड्रेस पहनी है



ड्रेस उनकी बॉडी को इस तरह से शेप कर रही थी



ऐसे में सबका ध्यान सीधा उनके एब्स पर ही गया



भूमि ने अपने अब तक के करियर में बेहद चैलेंज से भरे रोल्स किए हैं



दम लगा के हइसा से लेकर बाला में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया



इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्मों के लिए मेहनत कर रही हैं



जल्द ही एक्ट्रेस अफवाह भीड़ और भक्षक में भी एक्टिंग का तड़का लगाती नजर आएंगी