भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार हैं निरहुआ



निरहुआ ने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है



मुंबई और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में निरहुआ के अपने घर हैं



दरअसल निरहुआ के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर वाला आलीशान घर अब बिक चुका है



गाजीपुर वाले दो मंजिला मकान के बिकने की एक फनी रील सामने आई है



भोजपुरी के फेमस विलेन संजय पांडे ने घर खरीदा है



संजय पांडे के इस रील में आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने मिलेगी



रील में दीवार फिल्म के डायलॉग की लिपसिंग की गई है



बता दें कि निरहुआ के घर के बिकने का मामला रियल में नहीं बल्कि रील है



फैंस इस रील का जमकर मजा ले रहे हैं