अंजना और यश कुमार भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ी हुआ करती थी

पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी यह एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे

यश कुमार और अंजना सिंह ने साल 2013 में बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी

Image Source: अंजना सिंह इंस्टाग्राम

शादी के बाद इनकी जिंदगी में नन्हीं परी ने जन्म लिया

Image Source: अंजना सिंह इंस्टाग्राम

लेकिन इन दोनों के बीच उस दौरान कुछ ठीक नहीं चल रहा था

इस बीच यश कुमार का दिल निधि झा से जुड़ गया



कहा जाता है यश और अंजना के टूटे रिश्ते की एक वजह निधि झा थीं

अंजना को पति यश के अफेयर पता चल गया था जिस वजह से उन्होंने यश को डिवोर्स दे दिया

अंजना सिंह इन दिनों सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं

तो वहीं यश कुमार निधि झा संग दूसरी शादी रचा चुके हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

राजनीति को लेकर खेसारी लाल यादव के प्लांस

View next story