रवि किशन ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बताई काली सच्चाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ravikishann/instagram

रवि किशन की बात करें तो चाहे भोजपुरी सिनेमा हो बॉलीवुड हो उन्होंने हर जगह काम किया है

Image Source: ravikishann/instagram

काफी स्ट्रगल के बाद अब रवि किशन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है

Image Source: ravikishann/instagram

बात करें उनकी भोजपुरी फिल्मों की तो उन्होंने 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है

Image Source: ravikishann/instagram

रवि ने बताया कि मुझे अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था

Image Source: ravikishann/instagram

कई लोगों ने मेरा फायदा उठाना चाहा लेकिन रवि ने अपने मेहनत के दम पर सक्सेस हासिल की है

Image Source: ravikishann/instagram

सुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पर रवि ने फिल्म इंडस्ट्रीज की सच्चाई बताते हुए कहा

Image Source: ravikishann/instagram

उन्होंने कहा कि सक्सेस की कोई शॉर्टकट नहीं होती है और जो लोग ऐसे सक्सेस पाना चाहते हैं वो पछताते हैं

Image Source: ravikishann/instagram

फिर वही लोग किसी एडिक्शन में पड़ जाते हैं या फिर जिंदगी समाप्त कर लेते हैं

Image Source: ravikishann/instagram

इसलिए अपने टाइम का इंतजार करो किस्मत जरूर चमकेगी

Image Source: ravikishann/instagram