रानी चटर्जी का जन्म 3 नवबंर 1979 को मुंबई में हुआ था

रानी ने स्कूलिंग और काॅलेज की पढ़ाई मुंबई से की हैं

इनका वास्तविक नाम सबीहा शेख है

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की दबंग एक्ट्रेस हैं

भोजपुरी सिनेमा में फिटनेस फ्रीक का जिक्र होता है तो रानी का नाम लिस्ट में टाॅप पर आता है

एक वक्त में रानी चटर्जी का वजन करीबन 80 किलो था

बढ़ते वेट के चलते फिल्म में काम मिलना बंद हो गया था

एक्ट्रेस ने कुछ महीनों में अपना 19 किलो वजन घटाकर दर्शकों को हैरान कर दिया

रानी ने ट्रेनर द्वारा दी गई स्पेशल डाइट को फाॅलो किया

रानी का केवल वेट ही नहीं बदला, उन्होंने अपने फैशन सेंस में भी खूब बदलाव किए

Thanks for Reading. UP NEXT

भोजपुरी इंडस्ट्री की इन अभिनेत्रियों का फीस सुन उड़ जाएंगे होश

View next story