अक्षरा सिंह के प्यार में पागल 16 साल का लड़का ट्रक पर चढ़ करने लगा ऐसी हरकत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-singhakshara

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सिंगर भी हैं

Image Source: insta-singhakshara

मेहनत के दम पर अक्षरा सिंह ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है

Image Source: insta-singhakshara

बता दें अक्षरा सिंह प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजहों से खूब सुर्खियों में रही हैं

Image Source: insta-singhakshara

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है

Image Source: insta-pawansingh

अब एक बार फिर अक्षरा अपने एक नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: youtube-Mannu-b3g

वीडियों में एक्ट्रेस बताती हैं कि एक 16 साल के लड़के को उनसे मोहब्बत हो गई थी

Image Source: insta-aksharasingh

एक्ट्रेस ने कहा मुझे वो लड़का आज भी अच्छे से याद है पता नहीं कहा होगा वो दिखने में गोलू मोलू और गोरा था

Image Source: insta-singhakshara

अक्षरा ने कहा एक रैली में उसका जोश देखकर मैंने उसको पानी की बोतल दी

Image Source: insta-singhakshara

बोतल लेने के बाद वो लड़का ट्रक पर चढ़कर उसी पानी से नहाने लगा था

Image Source: insta-singhakshara