भोजपुरी एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ किया निकाह

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान इन दिनों चर्चा में हैं

पिछले दिनों ही इस्लाम के लिए सबा खान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई है

शोबिज को अलविदा कहने के बाद सबा खान ने शादी रचा ली है

एक्ट्रेस ने किस से निकाह किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है

तस्वीरों में सबा ने व्हाइट लहंगे संग कुबूल है लिखा हरे रंगा का डुपट्टा ओढ़ा हुआ है

इससे पहले उन्होंने अपनी हल्दी और मेहंदी की भी झलकें शेयर की थीं

सबा खान ने कई भोजपुरी फिल्मों, एल्बम्स और विज्ञापनों में काम किया है

सबा एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं

शोबिज से दूर होकर सबा ने अपनी ग्लैमर से जुड़ी हर तस्वीरें वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

साउथ एक्टर कार्थी शिवकुमार हैं करोड़ों के मालिक

View next story