भोजपुरी फिल्म की सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं

बहुत कम लोग जानते होंगे कि रानी चटर्जी का रियल नेम सबिया शेख है

रानी जब ससुरा बड़ा पाईसावाला के लिए सेलेक्ट हुईं तब उनका नाम बदला गया

दरअसल रानी को गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर में शूट करना था

कास्ट और क्रू के लोग कहने लगे कि एक्ट्रेस मुस्लिम हैं और मंदिर में शूट करने वाली हैं

ऐसे में कहीं मंदिर के लोगों को आपत्ति न हो जाए

इस वजह से प्रोड्यूसर ने सबिया से कहा कि कोई तुम्हारा नाम पूछे तो रानी बता देना

फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम भी रानी ही था

प्रोड्यूसर से जब शूटिंग के दौरान किसी ने पूछा कि ये लड़की कौन है और कहां से है

प्रोड्यूसर ने झट से कह दिया एक्ट्रेस का नाम रानी चटर्जी है और वो मुंबई की रहने वाली हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

करोड़ों में खेलते हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स! इतनी है नेटवर्थ

View next story