अनारा गुप्ता का जन्म 29 अगस्त साल 1986 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था
अनारा गुप्ता ने स्कूल की पढ़ाई डी बी एन विद्या मंदिर जम्मू से की है
अनारा गुप्ता ने साल 2001 में मिस जम्मू का खिताब अपने नाम किया था
बाद में अनारा गुप्ता बेगुनाह साबित हुई थीं
अनारा गुप्ता ने बॉलीवुड में साल 2007 में फिल्म 'मिस अनारा' से करियर की शुरुआत की थी
अनारा के ऊपर बॉलीवुड सिंघम के नाम पर करोड़ों ठगने के जैसे कई आरोप लग चुके हैं
अनारा गुप्ता इन सब के अलावा एक ट्रस्ट एजी फाउंडेशन की चेयर पर्सन भी हैं