पवन सिंह आज करीबन 12 से 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

Image Source: पवन सिंह इंस्टाग्राम

पवन सिंह को एक नजर देखने के लिए उनके चाहने वाले दीवाने हुए फिरते हैं

8 साल की उम्र से पवन सिंह ने गायकी की दुनिया में कदम रख लिया था

चाचा जान के साथ साइकिल पर बैठकर पवन सिंह स्टेज शो के लिए जाया करते थे

Image Source: पवन सिंह इंस्टाग्राम

उस दौरान पवन सिंह के घर में पैसों की बड़ी तंगी रहती थी

इसी पैसों की तंगी की वजह से पवन सिंह को एक दफा चोरी भी करनी पड़ी थी

पवन सिंह ने अपने बड़े भाई की किताब से ₹10 चुराए थे

Image Source: पवन सिंह इंस्टाग्राम

लेकिन उनकी इस चोरी की बात उनके भाई को पता चल गई थी

छोटे भाई को ऐसी हरकत करता देख उनके बड़े भाई को बड़ा गुस्सा आया था

पवन सिंह के बड़े भाई ने उनकी खूब धुनाई की थी.

उनकी ये मार पवन सिंह के लिए जीवन भर की सीख बन गई

Thanks for Reading. UP NEXT

इंटीमेट सीन से परहेज़ नहीं करती भोजपुरी की ये हसीनाएं

View next story