पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पॉवर स्टार कहा जाता है

पवन सिंह बचपन से गायकी के शौकीन रहे हैं

पवन सिंह ने बचपन में ही इस शौक को पेशे में तब्दील कर लिया था

लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने अपना पहला गाना कब रिलीज किया था

पवन सिंह ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था

पवन सिंह ने 11 साल की उम्र में अपना पहला गाना रिलीज किया था

Image Source: पवन सिंह फेसबुक

'ओढनियां वाली से ' उन्होंने भोजपुरी जगत में कदम रखा था

लेकिन पवन सिंह को पहचान साल 2008 में रिलीज हुए सुपरहिट सॉन्ग से मिली थी

पवन सिंह के उस हिट सॉन्ग का टाइटल 'लॉलीपॉप लागेलू ' था

Image Source: पवन सिंह फेसबुक

ये गाना आज तक हर शादी ब्याह में बजता नजर आता है

Thanks for Reading. UP NEXT

जानिए रामलीला में क्या बनते थे रवि किशन

View next story