भस्म एक पवित्र राख है. जिसे लोग विभूति के तौर पर लगाते हैं.



भस्म या राख दोनों एक ही हैं.



भस्म बनाने के लिए कपिला गाय के उपले, शमी, पीपल, बेर के वृक्ष की लकड़िया को जलाया जाता है.



इसके जलाने के बाद जो राख बनती है उसे भस्म कहते हैं.



भोलेनाथ को भस्म सबसे प्रिय है.



भस्म लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.



ऐसा माना जाता है कि भस्म से कीटाणुओं से रक्षा होती है.



हिंदू धर्म में यज्ञ और हवन में भस्म का उपयोग होता है.