भारती सिंह बेटे को जन्म देने के 3 दिन बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं

अस्पताल के बाहर भारती- हर्ष बेटे को कंबल में गोद में लेते दिखाई दिए

दोनों के चेहरे पर मां-बाप बनने की साफ खुशी दिखाई दे रही हैं

फैंस की नज़रे भारती- हर्ष के बेटे के कंबल पर अटक गईं

जिसके बाद से इस कंबल की कीमत लगातार चर्चा में बनी हुई है

भारती ने अपने बेटे को जिस कंबल में लपेटा हुआ है उसे स्वैडल और बेबी नेस्ट कहते है

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्वैडल की कीमत 36,100 रुपये है

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले भारती ने सेल्फी भी शेयर की थी

फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'अब नींद नहीं जागना है बस'

भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है