भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की लव स्टोरी बेहद ही यूनिक है

दोनों ने अपनी मस्ती और मजाक से पूरी दुनिया पर जादू छोड़ दिया है

भारती सिंह और हर्ष की मुलाकात काम के जरिए हुई थी

हर्ष लिंबाचिया को भारती सिंह की कई आदतें पसंद नहीं हैं

हर्ष ने बताया कि भारती बात-बात पर रोने लगती हैं

दूसरी आदत बताते हुए हर्ष ने कहा भारती का सीरियस चीजों पर भी हंसी निकलवाना

तीसरी आदत, भारती अगर सुबह जल्दी उठ गईं तो वह सब पर्दे खोल देती हैं

एसी बंद कर देती हैं. इतना ही नहीं बाई को बुला लेती हैं

सारे काम शुरू कर देती हैं, इतनी आवाजें होने लगती हैं जिसके कारण हर्ष की नींद खराब हो जाती है

वहीं भारती अगर सो रही हैं और हर्ष उठकर वही सब करें तो कॉमेडियन गुस्सा हो जाती है