राजा दशरथ के चार पुत्र थें, जिसमें भगवान राम सबसे बड़े थें.



और लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न उनके छोटे भाई थे.



जैसा की सभी जानते हैं कि श्री राम भगवान विष्णु के अवतार थें.



और लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थें, पर कई लोग नहीं जानते कि शत्रुघ्न, भरत किसके अवतार थे.



भरत श्री हरी के सुदर्शन चक्र के अवतार थे और शत्रुघ्न उनके शंख के अवतार थे.



और कहा जाता है, की राम जी ने भरत को अयोध्या इसलिए वापस भेजा था.



क्योंकि उन्हें यकीन था की जब तक सुदर्शन चक्र और शंख के रूप में भरत और शत्रुघ्न



अयोध्या में हैं, तब तक अयोध्या पर कोई आंच नहीं आएगी.