भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने अपने लुक से एयरपोर्ट पर खूब लाइमलाइट बटोरी

अवंतिका दसानी का एयरपोर्ट लुक एकदम अलग हटके था

अवंतिका दसानी और भाग्यश्री के अलावा एयरपोर्ट पर अभिमन्यु दसानी को भी स्पॉट किया गया

अवंतिका ने इस दौरान ब्लू पैंट और ऑफ व्हाइट शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप कैरी किया था

अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए अवंतिका ने लॉन्ग येलो ब्लेजर पहन रखा था

ओपन हेयर और गॉग्लस लगाकर अवंतिका दसानी एकदम हुस्नपरी लग रही थीं

अवंतिका ने एयरपोर्ट पर मां भाग्यश्री के संग जमकर पोज दिए

भाग्यश्री का भी एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक देखने को मिला

54 की उम्र में भी भाग्यश्री खूबसूरती में बेटी को टक्कर दे रही थीं

अभिमन्यु दसानी इस दौरान ब्लू डेनिम और व्हाइट हूडी के संग कैप लगाए नजर आए