गीता के अनुसार कर्म करते समय फल की इच्छा मन में होगी तो लक्ष्य

गीता के अनुसार कर्म करते समय फल की इच्छा मन में होगी तो लक्ष्य पूरा नहीं होगा, इसलिए निष्काम कर्म ही सर्वश्रेष्ठ है.

ABP Live
काम को टालने से व्यक्ति लापरवाह हो जाता है, इसलिए तय समय

काम को टालने से व्यक्ति लापरवाह हो जाता है, इसलिए तय समय पर अपने काम को पूरा करें, सफलता निश्चित मिलेगी.

ABP Live
गीता कहती है अपनी क्षमता और विवेक के आधार पर लक्ष्य का

गीता कहती है अपनी क्षमता और विवेक के आधार पर लक्ष्य का चुनाव करें, क्योंकि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता.

ABP Live
काम में अपनी पसंद के परिणाम की इच्छा हमें अशांत और असुंष्ट

काम में अपनी पसंद के परिणाम की इच्छा हमें अशांत और असुंष्ट बनाती है. सफलता के लिए आसक्ति का त्याग जरुरी है.

ABP Live

गीता में कहा है कि जो अपनी इंद्रियों को काबू कर लेता है, उसे संसार में कोई भी हरा नहीं सकता. वह हमेशा खुश रहेगा.

ABP Live

गीता में लिखा है कि धर्म का मार्ग भले ही देर से सफलता देगा लेकिन ये कामयाबी लंबे समय तक टिकेगी.

ABP Live

धर्म केवल हमें सही रास्ता दिखाता है लेकिन कर्म हमें मंजिल तक पहुंचाते हैं, इसलिए धर्म का साथ कभी न छोड़े.

ABP Live

मनुष्य जैसा लेता है आहार, वैसे ही बन जाते हैं उसके विचार अर्थात आप जैसा कर्म करेंगे वैसा ही पाएंगे.

ABP Live