भाबीजी घर पर हैं में गोरी मैम की भूमिका निभा नेहा पेंडसे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

फिलहाल नेहा स्ट्रेस में हैं क्योंकि उनके घर चोरी हुई है

दरअसल नेहा के नौकर ने उनके घर से 6 लाख की जूलरी चुरा ली है

नेहा ने नौकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और नौकर को गिरफ्तार करवाया

नेहा का मुंबई के बांद्रा बेस्ट की एरीतो बिल्डिंग में 23वीं मंजिल पर आशियाना है

रिपोर्ट कि मानें तो नेहा के घर चोरी 28 दिसंबर 2023 को हुई

नेहा के पति शार्दुल ने देखा कि उनके घर से दो गोल्ड की चीजें गायब हैं

एक गोल्ड ब्रेसलेट और दूसरी डायमंड की अंगूठी

नेहा ने शार्दुल को ये दोनों चीजें वेडिंग पर गिफ्ट की थीं

नेहा के पति जब भी बाहर जाते थे तो इन दोनों चीजों को पहनकर जाया करते थे