भाभी जी घर पर हैं से मशहूर हुईं सौम्या टंडन लाखों दिलों में खास जगह बना चुकी हैं



सौम्या की गिनती टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में की जाती है



एक्ट्रेस अपनी स्किन का ख्याल खास तरीके से रखती हैं



सौम्या केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करतीं



शूटिंग से फ्री होकर नेचुरल चीजों को भी अप्लाई करती हैं



वह किचन में मौजूद इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं



किचन इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो चावल का आटा वह कई तरीके से इस्तेमाल करती हैं



स्क्रब करने के लिए वह इसमें गुलाब जल मिलाकर अपने फेस पर अप्लाई करती हैं



फेस को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करने के बाद उसे कुछ देर के लिए छोड़ देती हैं



फिर बाद में नॉर्मल पानी से क्लीन करती हैं