शुभांगी अत्रे की लाइफ में ऐसा भी फेज आया था जब उन्हें अपनी 11 महीने की बेटी को छोड़कर जाना पड़ा था



शुभांगी अत्रे का जन्म मध्य प्रदेश के पचगढ़ी में हुआ था



शुभांगी ने अपनी पढ़ाई और ग्रेजुएशन भी इंदौर से ही पूरी की



साल 2007 में शुभांगी ने पुणे के बिजनेसमैन पीयूष पूरी से शादी की



शुभांगी का ससुराल मध्यप्रदेश में है लेकिन वो पुणे में रहती हैं



शादी के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया



हमेशा से ही शुभांगी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं



बेटी के जन्म के बाद शुभांगी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचा



ऐसे में वो अपनी 11 महीने की बेटी को पति के पास छोड़ मुंबई शिफ्ट हो गईं



कुछ वक्त बाद शुभांगी के पति और बेटी भी मुंबई में शिफ्ट हो गईं