चावल पूरे देश के सबसे ज्यादा, लोकप्रिय खानों में से एक है.

Image Source: Getty

चावल को बनाने से पहले ठीक से धोएं.

Image Source: Getty

ठीक से धोने से स्टार्च निकल जाता है.

Image Source: Getty

स्टार्च चावल को चिपचिपा बनाने की वजह होते हैं.

Image Source: Getty

चावल को बनाने से पहले 2-3 पाना धोना चाहिए.

Image Source: Getty

चावल को पकाने से पहले भिगो दें.

Image Source: Getty

ये चावल को ज्यादा फूला हुआ बनाता है.

Image Source: Getty

चावल को कम से कम 30 मिनट तक भिगो कर रखें.

Image Source: Getty

चावल और पानी का रेशियो सबसे जरूरी है.

Image Source: Getty

1 कटोरी चावल में 2 कटोरी पानी डालना चाहिए.

चावल को पकाते समय बार बार करछी न चलाएं.