कोरियन ब्यूटी आजकल हर जगह चर्चाओं में है

बेदाग खूबसूरती के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें

कोरियन महिलाएं खूबसूरती के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते है

इसके लिए आप ट्राई कर सकते है बोरी चाय

यहां जानें कैसे बनती है ये चाय

ये चाय जौ के दाने से बनती है

पहले इन दानों को साफ कर लें और भून लें

अब इन दानों को 3- 4 कप पानी में उबाल लें

करीब 20 मिनट तक इसे पकांए

इस चाय में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं.