विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर संतरे और अदरक का रस यूवी रेडिएशन से बचाता है

विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर संतरे और अदरक का रस यूवी रेडिएशन से बचाता है

हेल्दी-ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर चेहरे पर लगाने या सूप पीने से साफ असर दिखता है

विटामिन-ए और विटामिन-ई से भरपूर चुकंदर-बादाम का जूस भी स्किन सेल्स रिपेयर करता है

विटामिन-ए, कैरोटेनॉयड्स वाला हरी पत्तेदार सब्जियों का जूस हेल्थ, स्किन और हेयर के लिए बेस्ट है

गाजर के बायोटिन, विटामिन-ए, एंटी-इफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन शेड लाइट करते हैं

सेब-पुदीना का जूस त्वचा के पोर्स को क्लीन करके इसे मुलायम और हाइड्रेटिड बनाता है

एक चुकंदर, एक आंवला, दो अदरक का टुकडा, करी पत्ता को पानी के साथ पीस लें

इस जूस को एक ग्लास में अच्छे से छानकर डेली सुबह खाली पेट पिएं

इस जूस की मेडिसिनल प्रोपर्टीज बालों का टूटना भी कम करती हैं

इससे स्किन भी महीनेभर में कोरियन ब्यूटी की तरह चमकने लगेगी

इससे स्किन भी महीनेभर में कोरियन ब्यूटी की तरह चमकने लगेगी