आपने दुनिया की मशहूर हस्तियों को लुई विटॉन ब्रांड के प्रोडक्ट के साथ कई बार देखा होगा



लुई विटॉन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और दुनिया के सबसे रईस लोगों का पसंदीदा ब्रांड है



इसके मालिक हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट, जो फ्रांस के सबसे अमीर व्यक्ति हैं



बर्नार्ड अर्नाल्ट की मौजूदा नेटवर्थ 20,350 करोड़ रुपये है



वह अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं



कुछ महीने पहले तक बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति एलन मस्क से भी ज्यादा थी



दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपन के मालिक की कहानी बड़ी दिलचस्प है



उनकी बिजनेस जर्नी में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें अपने लगभग सारे ब्रांड को बेचना पड़ गया था



वहीं दो बार उनके सामने अपने देश फ्रांस को छोड़ने की नौबत भी आ गई थी



आज बर्नार्ड अर्नाल्ट को पूरी दुनिया की सबसे जानी-मानी शख्सियतों में गिना जाता है



Thanks for Reading. UP NEXT

मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियां

View next story