पवित्र रुद्राक्ष माला भगवान शिव का आशीर्वाद है जिसको धारण करने से मनुष्य के जीवन की समस्याएं दूर होती है



पुराणों के अनुसार जब शिवजी कई हजारों सालों से आंखें बंद करके ध्यान कर रहें थे



तब आंखें खोलने पर उन्होंने परमानंद के आंसू बहाए जो रुद्राक्ष की मोती बनकर धरती पर गिरे



रुद्राक्ष 1 मुखी से लेकर 27 मुखी तक के होते हैं जो कोई भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उस पर त्रिदेवों जैसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा बनी रहती है



तो आइए जानते हैं रुद्राक्ष की माला पहनने से क्या लाभ होते हैं



रुद्राक्ष मनुष्य के शरीर के लिए एक रक्षा कवच है जो बुरी चीजों से बचाता है.



रुद्राक्ष पहनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



अगर बीमार व्यक्ति को रुद्राक्ष माला पहना दें तो वह जल्दी ठीक हो सकता है.



मानसिक तनाव कम करने के लिए रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.



साथ ही रुद्राक्ष ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करता है.



रुद्राक्ष माला पहनने से लक्ष्य से ध्यान नहीं भटकता है.



आध्यात्मिक विकास करने में रुद्राक्ष माला बहुत सहायक है.