हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों को पूजनीय माना जाता है,



जिसमें से एक है पीपल का वृक्ष. धर्म ग्रंथों के अनुसार,



पीपल के पेड़ की पूजा करने और इस वृक्ष के



नीचे दीपक जलाने से कई समस्याओं का निदान होता है.



ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे



सरसों के तेल का दीपक जलाने से रुपये-पैसों की तंगी खत्म होने लगती है.



माना जाता है कि पीपल की पूजा करने से वंश वृद्धि होती है.



इस पेड़ की पूजा करने और शनिवार को



दीपक जलाने से रोग और बीमारी दूर होती है.



शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक या



घी का दीपक ही पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं.