शादी का निर्णय हर किसी का पर्सनल होता है

लेकिन भारतीय समाज में एक उम्र के बाद शादी का प्रेशर बढ़ने लगता है

अगर आपकी शादी सही उम्र में नहीं होती हैं

तो इसके भी कुछ फायदे होते हैं

देर से शादी होने पर आप अपनी लाइफ खुलकर जी सकते हैं

आप खुद को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं

आपको खुद को और अपने परिवार को इमोशनली स्‍टेल करने का टाइम मिल जाता है

कम उम्र में की गई शादी निभाने में थोड़ी दिक्कत भी आ सकती है

लेकिन देर से शादी करने पर इंसान समझदार हो जाता है

देर से शादी करने पर आपको अपने सपने पूरे करने का समय मिल जाता है.