चांदी को बहुत पवित्र माना जाता है



चांदी चंद्रमा और शुक्र का कारक है.



चांदी के बर्तन में खाना-खाने या चांदी के गिलास में पानी पीने से आपका चंद्रमा मजबूत होता है.



चांदी के गिलास में अगर आप रोज पानी पीते हैं तो आपको मानसिक शांति मिलती है.



चांदी आपको ठंडा करती है, इसीलिए चांदी के गिलास में पानी पीने के लाभ अनेक हैं.



चांदी के गिलास में पानी पीने से शुक्र मजबूत होता है.



आपको कभी धन, वैभव की कमी नहीं होती.



राहु से संबधित दिक्कतों का सामना कर रहें हैं तो आप चांदी के गिलास में पानी पीना शुरु करें.



इससे राहु से संबंधी दिक्कतें कम होंगी और आपके काम बनने लगेंगे.