बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम बात है

कफ सिरप से खांसी में आराम मिल जाता है

लेकिन बिना कफ सिरप के भी खांसी को ठीक किया जा सकता है

खांसी में लोंग बहुत फायदेमंद होती है

ऐसे में सर्दी-खांसी में पिएं लौंग की चाय

लौंग में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है

जो सूखी खांसा को कंट्रोल करते हैं

बलगम वाली खांसी में भी लौंग फायदेमंद है

इसके अलावा गले की खराश में

सांस की बीमारियों में भी लौंग की चाय फायदेमंद है.