Alia Bhatt जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

रणबीर कपूर से पहले आलिया किन लड़को को दे चुकीं हैं अपना दिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया का पहला बॉयफ्रेंड उनका क्लासमेट रमेश दुबे था

दोनों ने 6th क्लास तक एक साथ पढ़ाई की थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस का दूसरा प्यार अली ददारकर था

आलिया और वरुण धवन का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था

लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था

सिद्धार्थ मल्होत्रा से आलिया का ये रिश्ता काफी समय तक चला था

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कविन मित्तल आलिया के छठे बॉयफ्रेंड थे

आलिया और कविन की मुलकात एक सेमिनार में हुई थी