ठंडी मौसम की हवा में नमी की मात्रा काफी कम होता है जो आपकी होंठों की प्राकृतिक नमी को कम कर देता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

जिससे होंठ सूखने लगते है और नमी की कमी होंठों को रूखा और सेंसिटिव बना देती है जिससे बचने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं

Image Source: paxels

नारियल तेल में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते है जो होंठों को गहराई तक पोषण देता है

Image Source: paxels

इसे दिन में 2 से 3 बार होंठों पर लगाए यह होंठों की नमी बनाए रखने में मदद करता है

Image Source: paxels

माना जाता है कि घी भी एक पारंपरिक उपाय है जो होंठों की नमी को बनाए रखता है

Image Source: paxels

एक चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी को मिलाकर एक प्राकृतिक स्क्रब तैयार करें

Image Source: paxels

इसे हल्के हाथों से होंठों पर लगाए यह डेड स्किन को हटाकर होंठों को मुलायम रखता है

Image Source: paxels

ताजा एलोवेरा जेल में एंटी -इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो सूखापन और जलन को कम करता है

Image Source: paxels

खीरा के टुकड़े लें और इसे होंठों पर रगड़े इसमें मौजूद प्राकृतिक ठंडक होंठों को मुलायम बनाती है

Image Source: paxels

दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीए यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करती है और होंठों को फटने से बचाता है

Image Source: paxels