गर्मियों में शरीर पर टैनिंग हो जाती है

इस टैनिंग को साफ करने के लिए घर पर बनाएं ये स्क्रब्स

इन होममेड स्क्रब्स को आप फेस और बॉडी दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं

कॉफी और नारियल तेल को मिक्स करके बनाएं स्क्रब

इस स्क्रब को स्किन पर लगाकर कुछ देर बाद हल्का रगड़कर साफ करें

चीनी और नींबू का स्क्रब बनाएं, इस स्क्रब से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है

इसे बनाने के लिए चीनी, लेमन जूस और ऑलिव ऑयल या नारियल तेल को मिलाएं

दही-हल्दी का स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट भी करेगा, साथ में ग्लोइंग बनाएगा

हल्दी और दही के इस स्क्रब को बॉडी पर 20 मिनट तक लगाकर साफ करें

टैनिंग साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर लगाएं