ये देसी तरीका अपना लिया तो नहीं निकलेंगे मुहासे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

मुहासे यानी acne or pimples एक आम समस्या है जो लगभग हर उम्र के लोगों को परेशान करती है

Image Source: pexels

इसके पीछे कारण होते हैं हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन, गलत डाइट, गंदगी और तनाव

Image Source: pexels

आजकल लोग महंगे प्रोडक्ट्स की जगह देसी नुस्खों की तरफ लौट रहे हैं क्योंकि ये सस्ते और सुरक्षित हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते किन देसी तरीकों से मुहासे कम हो सकते हैं

Image Source: pexels

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहासों के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं

Image Source: pexels

हल्दी, इसमें करक्यूमिन होता है जो सूजन और लालपन को कम करता है

Image Source: pexels

एलोवेरा जेल, स्किन को ठंडक देता है और दाग-धब्बे हल्के करता है

टमाटर का रस, इसमें लाइकोपीन होता है जो ऑयल कंट्रोल करता है

Image Source: pexels

नींबू, इसमे विटामिन C से स्किन ब्राइट होती है, लेकिन इसे सीधे न लगाएं, डाइल्यूट करें

Image Source: pexels