दाढ़ी बढ़ाने के असरदार उपाय

बियर्ड लुक के लिए हेल्दी डाइट का चुनाव करें.

आंवले का तेल और सारसों की पत्ती को मिक्स करके लगाने से दाढ़ी बढ़ती है.

आंवले के तेल से मालिश करने से दाढ़ी बढ़ती है.

दाढ़ी पर दालचीनी का पाउडर लगाने से दाढ़ी की ग्रोइंग अच्छी होती है.

दाढ़ी बढ़ाने के लिए सप्ताह में 3 बार शेविंग कराएं.

उल्‍टी दिशा में शेविंग करने से बाल बढ़ते हैं.

दाढ़ी बढ़ाने के लिए ऊपर से नीचे या बाएं से दाएं करें शेविंग कराएं.

समय-समय पर ट्रिमिंग कराएं. इससे दाढ़ी बढ़ती है.

शेविंग के लिए हमेशा अच्छे प्रोडक्ट्स का चुनाव करें. ताकि किसी तरह का केमिकल रिएक्शन न हो.