एक्ट्रेस अरीना डे आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
उन्होंने टेलीविजन में डेब्यू सीरियल मुस्कान से किया था
अरीना ने सीरियल बैरिस्टर बाबू से खूब वाहवाही जीती है
बैरिस्टर बाबू सीरियल में उन्होंने बोंदिता की मां सुमति की रोल अदा की थी
वो इस सीरियल में विधवा और एक लाचार बेवस औरत की लाइफ की किरदार निभाई थी
इस किरदार से उन्होंने लोगों के बीच खास जगह बनाई थी
शोहरत हासिल होने के बाद अचानक एक्ट्रेस गायब हो गई थी
दरअसल वो काम से थोड़ा ब्रेक लेकर छुट्टी मनाने बाहर चली गई थी
कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस ने सीरियल ससुराल सिमर का 2 से कमबैक किया था
इन दिनों एक्ट्रेस सीरियल ससुराल सिमर का 2 में कामाक्षी के किरदार में नजर आ रही हैं