बिहार में चट्टानों को काटकर बनाई गई सबसे पुरानी गुफाएं हैं

इन गुफाओं को बराबर गुफाएं के नाम से जाना जाता है

यह जहानाबाद से 25 किमी दक्षिण में मखदुमपुर के पास पहाड़ी इलाके में स्थित हैं

इनमें से अधिकांश गुफाओं का संबंध मौर्य काल से है

ये आजीवक संप्रदाय की उत्पत्ति के स्थान के रूप में प्रसिद्ध हैं

बराबर पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटियों में से एक पर शिव मंदिर स्थित है

इसे बाबा सिद्धनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है

मंदिर का निर्माण 7वीं शताब्दी में हुआ था

कहा जाता है कि गुप्त काल के दौरान मंदिर का निर्माण किया गया था

मंदिर के निर्माण का श्रेय बाना राजा को दिया जाता है