अविका गौर का पूरा नाम अविका समीर गौर है
रयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है
अविका गौर ने ग्रेजुएशन तक ही पढ़ाई की है
अविका ने अपने अभिनय की शुरुआत 11 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी
इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में की थी
‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ इनका पहला सीरियल है
इसी सीरियल ने इन्हें टीवी पर किड्स स्टार बनाया और भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार भी दिलाया
ज्यादातर लोग इन्हें आनंदी के नाम से जानते हैं
अविका ने रिएलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’सीजन 9 में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था
फोटोग्राफी,डांस और गाना गाने का भी इन्हें शौक है