अक्सर सर्दियों में गीले बालों को सुखाने की समस्या होती है

ऐसे में हम हेयर ड्रायर का यूज करते हैं

जिसके फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हैं

यह बालों को सुखाता तो हैं

लेकिन सिर की त्वचा पर असर भी डालता है

जिस कारण हेयर फॉल की समस्या होती है

साथ ही में हेयर ड्रायर ब्रेन को नुकसान पहुंचाता है

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बालों में कंडीशनर अप्लाई करना न भूलें

हफ्ते में दो बार अच्छे से बालों पर तेल की मालिश जरूर करें.