500 साल बाद राम लला 22 जनवरी 2024 को अयोध्या
के नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान होंगे.


श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू होंगे.
पहले दिन राम लला के विग्रह को गर्भगृह में लाया जाएगा.


16 जनवरी 2024 से राम लला के विग्रह के अधिवास का
अनुष्ठान आरंभ होगा.


17 जनवरी 2024 को रामलला की उत्सव मूर्तियों
(पुरानी प्रतिमा) को नगर भ्रमण कराया जाएगा.


18 जनवी 2024 को राम मंदिर में वास्तु, मंडप पूजन
किया जाएगा. इसके लिए 2 बड़े मंडप बनाए गए हैं.


19 जनवरी 2024 को राम मंदिर में बने 9 विशेष हवन
कुंड में अग्नि प्रज्वलित की जाएगी.


20 जनवरी 2024 को राम मंदिर का गर्भगृह धोया जाएगा.
इसके लिए पवित्र नदी के जल से भरे 81 कलश का उपयोग होगा.


21 जनवरी 2024 को हवन, मंत्रोंच्चार के साथ राम लला
की प्रतिमा को 125 दिव्य कलश से स्नान कराया जाएगा.


22 जनवरी को 12.29 मिनट 8 सेकंड से 12.30 मिनट
32 सेकंड के बीच प्राण प्रतिष्ठा होगी.